Tuesday, 10 November 2015

ब्लॉग से पैसे कमायें बिना एडसेंस के (Earn Money From BlogWithout Adsense)

Online Help Kendra .. Image by Adsopedia 
दोस्तों हमने आपको इस ब्लॉग में बताया था कि  ।  आज हम बताएँगे की ब्लॉग से पैसे कमायें बिना एडसेंस के  ।  चौंक गएँ न ब्लोगिंग से कमाई आखिर कैसे।  दोस्तों मैं  आपको बता दूँ कि ब्लोगिंग एक ऐसा तरीका है जिससे हम हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये महिना घर बैठे कम सकते हैं। लेकिन ये इतना आसान भी नहीं क्योंकि इसके लिए हमारे ब्लॉग को कम से कम बीस से पच्चीस हज़ार बार देख जाना चाहिए उसके बाद हमगूगल से एडसेंस के जरिये से अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कम सकते हैं।  हमारे तमाम हिन्दी ब्लॉगर ऐसे हैं जिन्होंने इस आंकड़े को छू लिया हैं लेकिन गूगल के हिंदी को सपोर्ट न करने के कारण वोह लोग भी पैसे नहीं कम पा रहे और हिन्दी के ब्लॉग से पैसे कमाना दूर की कौड़ी जैसा हैं।   लेकिन आज हम एक ऐसा तरीका लेकर आयें हैं जिसके जरिये आप अपने हिन्दी ब्लॉग से भी पैसे कमा सकते हो


आखिर कैसे 

इसका जवाब ये हैं कि बेशक गूगल एडवरटाइजिंग के मामले में बादशाह हैं लेकिन ऐसी कई कंपनियां हैं जो गूगल की तरह ही विज्ञापन लगाकर आपको पैसे देती हैं लेकिन सही कंपनी की तलाश हो जाये तब।  दोस्तों आज मैं जिस एडवरटाइजर के बारे में बता रहा हूँ उसके बारे में मैंने हर्षबर्धन जी के ब्लॉग प्रचार में पढ़ा था। और उसके बाद मैंने उसके एड अपने ब्लॉग पर लगाये जिन्हें आप देख सकते हो और अभी ग्यारह दिन में 39 डॉलर यानि करीब 2100 रुपये कमायें हैं और 50 डॉलर होते ही मैं इन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करा लूँगा। इस एडवरटाइजर का नाम है Adsopedia और मैं इसको इस्तेमाल भी कर रहा हूँ।  यहाँ आपको रजिस्टर करने के बाद वेबसाइट पर एड लगाकर पैसे कमाने हैं।  तो फिर शुरू हो जाये यहाँ क्लिक करके अपना अकाउंट AdsOpedia में बनाये और अपना बैंक अकाउंट में डॉलर आने तक इन्तेजार करें

AdsOpedia में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसमें अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने अकाउंट में Add/Mange Publishing Site पर जाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस Enter करना होगा। फिर आपको Create new ad unit पर जाना होगा जहाँ आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए विज्ञापन(Ads) बना सकते हैं। AdsOpedia आपको Clicks, Impressions और Click Through Rate (CTR) का भुगतान करती है। 50 $ होने पर आप अपने अकाउंट से पैसे Withdrawal कर सकते हैं।

0 comments: