ब्लॉग की जानकारी हिंदी में !
इन दिनों बड़ी-बड़ी हस्तियां भी ब्लॉग लिखने की शौकीन हैं। फिल्म स्टार आमिर खान, शाहरुख खान हों या फिर अमिताभ बच्चन या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सभी के अपने-अपने ब्लॉग हैं, जो नियमित रुप से अपने विचार ब्लॉग के माध्यम से लोगों से बांटते हैं। ब्लॉग्स की कतार में बड़े-बड़े मीडिया हाउस भी हैं। ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग अपने विचारों को पूरी दुनिया में पहुंचाते हैं। अपनी भावनाओं, अपनी कोई खास बात या फिर कोई नया अनुभव तक लोगों से यहां बांटा जा सकता है।




















Founder & Author: Arif khan हेल्लो दोस्त मेरा नाम आरिफ खान हैं ये वेबसाइट( website ) मैंने बनायीं हैं , मै रोहतास शहर में रहता हु ,
मैं ( I.sc Pass Out ) 2016 में हुआ हुँ।