भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत पर जानें उनसे कुछ जुड़ी बातें ..!
![]() |
| भगत शिंह , राजगुरु , सुखदेव |
आज भी भारत में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले लेखों में से एक है.
सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह ने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन नामक संस्था बना कर अंग्रेजों की नाकों में दम कर रखा था. सुखदेव उन दिनों लाहौर के नेशनल कॉलेज में पढ़ाने का भी काम किया करते थे.
राजगुरु आजादी की लड़ाई के दिनों में रघुनाथ के छद्म नाम से इधर-उधर घूमा करते थे. राजगुरु अव्वल दर्जे के निशानेबाज थे और सांडर्स को मारने में इन्होंने अहम भूमिका अदा की थी. जेल में अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए भगत सिंह और उनके साथियों ने 64 दिन की भूख हड़ताल की थी.
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...
यह पोस्ट कुछ बाते अच्छा लगे तो कमेंट में जरुर बताये ! ....








Founder & Author: Arif khan हेल्लो दोस्त मेरा नाम आरिफ खान हैं ये वेबसाइट( website ) मैंने बनायीं हैं , मै रोहतास शहर में रहता हु ,
मैं ( I.sc Pass Out ) 2016 में हुआ हुँ।
0 comments:
Post a Comment