Sunday, 14 February 2016

एंड्राइड फोन से डाटा केबल के द्वारा पीसी या लेपटॉप पर इंटरनेट चलने का तरीका

एंड्राइड फोन से डाटा केबल के द्वारा पीसी या लेपटॉप पर इंटरनेट चलने का तरीका 


आपको मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था की आप किस तरह वाई फाई के द्वारा पीसी पर नेट चला सकते है  आज की पोस्ट के द्वारा में आपको बताने वाला हु की आप अपने मोबाइल से डेटा केबल के द्वारा किस तरह नेट चला सकते हो मुझे से बहुत से लोग अब तक इस बारे में जानकारी ले चुके ही की किस तरह वो अपने एंड्राइड मोबाइल से पीसी पर डाटा केबल के द्वारा नेट चलाये मेरी आज की पोस्ट पढ़कर अब हर कोई अपने मोबाइल से बहुत ही आराम से अपने पीसी पर भी इंटरनेट चला सकता है
सबसे पहले मैं आपको अपने नोकिआ एंड्राइड मोबाइल फोन के द्वारा इंटरनेट चलाना बता रहा हु


नोकिआ एंड्राइड फोन में डाटा केबल के द्वारा नेट चलाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल को डाटा केबल से कनेक्ट करे


   अब आपको सेटिंग में जाकर चित्र के अनुसार Mobile data and networks पर क्लिक करना है


इसके बाद चित्र के अनुसार Mobile Hotspot पर क्लिक करे


अब USB tethering पर क्लिक कर दे USB tethering पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल में नेट चालू कर दे जैसे ही आपके मोबाइल में नेट चालू हो जाएगा उसी टाइम आपके पीसी पर भी नेट चालू हो जाएगा आप इस तरह नोकिआ एंड्राइड फोन के द्वारा पीसी में बहुत ही आराम से नेट चला सकते है

अब बात करते है उन लोगो की जिनके पास अलग अलग कम्पनी के एंड्राइड फोन मौजूद है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आप डाटा केबल के द्वारा अपने पीसी या लेपटोप पर इंटरनेट चलाना चाहते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल को डाटा केबल से पीसी या लेपटॉप से कनेक्ट कर दे
इसके बाद चित्र के अनुसार Wireless & networks पर क्लिक करना है



अब USB internet पर क्लिक कर दे USB internet पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल में नेट चालू कर दे जैसे ही आपके मोबाइल में नेट चालू हो जाएगा उसी टाइम आपके पीसी पर भी नेट चालू हो जाएगा आप इस तरह आप किसी भी एंड्राइड फोन के द्वारा पीसी में बहुत ही आराम से नेट चला सकते है

आज की पोस्ट से अब हर कोई अपने फोन से अपने पीसी पर भी नेट चला सकता है..... मिलते है अगली पोस्ट में जिसमे मैंने आपको बताऊंगा आप किसी तरह एंड्राइड app बना सकते है। ....

0 comments: